ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया गया है कि वरुण बेड़ पर लेटे हुए हैं और उनकी बॉडी में कुछ अजीब हरकते हो रही हैं। वहीं बैकग्राउड मे सुनाई देता है कि तुम्हें क्या लगता है कि भेड़िए ने मुझे क्यों काटा है? इसके बाद एक लड़की की आवाज में जवाब मिलता है कि हो सकता है कि वो भेड़िया तुम्हे मारना चाहता हो।