बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी इमरान हाशमी की फिल्म ‘हरामी’

सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (17:23 IST)
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की इंडो-अमेरिकन फिल्म ‘हरामी’ को बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मेन कंपटीशन सेक्शन (न्यू हॉरिजन्स) का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है। इस साल मेन कंपटीशन सेक्शन में 9 देशों की 10 फिल्मों को शामिल किया गया है और इसमें श्याम मदीराजू निर्देशित ‘हरामी’ एकमात्र भारतीय फिल्म है।

कोरोना महामारी के चलते इस साल सिर्फ वेनिस और बुसान में ही फिल्म फेस्टिवल का फिजिकली आयोजन किया जा रहा है। इस साल बुसान फेस्टिवल के लिए चुनी गई सभी 194 फिल्मों को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। यह फेस्टिवल 21 से 30 अक्तूबर  2020 तक है।

निर्देशक श्याम मदीराजू ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “एक फिल्ममेकर होने के नाते मैं बहुत खुश हूं कि हरामी को बुसान फेस्टिवल के मेन कंपटीशन सेक्शन का हिस्सा बनने के लिए चुना गया है। कोरिया अभी फिल्म निर्माण दुनिया का केंद्र बन चुका है। इसलिए उनके फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनना हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है।”
 

वहीं, इमरान हाशमी ने बताया कि उन्होंने यह रोल और इस प्रोजेक्ट को क्यों चुना। उन्होंने कहा, “श्याम की स्क्रिप्ट ने मुझे उनके प्रोजेक्ट के प्रति आकर्षित किया। फेस्टिवल के मेन कंपटीशन सेक्शन में चुने जाने के लिए श्याम और उनकी हरामी टीम को बधाई। मैं अब उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब हम भारतीय दर्शकों को फिल्म दिखा पाएंगे।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी