ऐश्वर्या के साथ रोमांस... उत्साहित भी हूं और घबराया भी

ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'फन्ने खां' की तैयारियां ज़ोरो पर है। एक तरफ ऐश्वर्या जहां ग्लैमरस सिंगर के रूप में होगी, वहीं दूसरी तरफ वे फिल्म में राजकुमार राव से रोमांस भी करती भी नज़र आएंगी। 
 
इस बारे में पहली बार इस एक्ट्रेस के साथ काम करने वाले एक्टर राजकुमार राव ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की। अपनी अगली फिल्म 'शादी में जरूर आना' के ट्रेलर लॉन्च पर राजकुमार ने बताया कि मुझे अभी तक उनके साथ शूट करने का मौका नहीं मिला, लेकिन स्क्रिप्ट पढ़ने और वर्कशॉप के दौरान उनसे मुलाकात हुई। 


 
मेरे और ऐश्वर्या के किरदार के बीच एक लव एंगल होगा। मैं इसके लिए एक्साइटेड भी हूं और नर्वस भी। मुझे दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला के साथ रोमांस करने का मौका मिलेगा।
 
राजकुमार और ऐश्वर्या की फिल्म में कैमेस्ट्री शानदार होने वाली है। हाल ही में राजकुमार ने न्युटन जैसी फिल्म में अपने बेहतरीन काम से दुनियाभर की वाहवाही लुटी है। 'फन्ने खां' में अनिल कपूर भी होंगे। इसे अतुल मांजरेकर निर्देशित कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी