फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर करने जा रहे हैं शादी
मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (17:20 IST)
फरहान अख्तर को अपनी पत्नी को तलाक दिए हुए लंबा समय गुजर गया है। इसके बाद उनकी लाइफ में शिबानी दांडेकर ने एंट्री ली और दोनों एक-दूसरे को दिल दे बैठे। महीनों से लिव-इन रिलेशनशिप में हैं और अब अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं।
खबर है कि फरहान और शिबानी मार्च में शादी करने जा रहे हैं। दोनों को लगता है कि एक-दूजे को खूब परख लिया है और वक्त है कि शादी कर ली जाए।
पहले धूम-धाम से शादी करने का विचार था, लेकिन अब इरादा बदल गया है। कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए अब धूमधाम से शादी करने का कोई तुक नहीं है।
लिहाजा शादी में सिर्फ नजदीकी रिश्तेदार और यार-दोस्त ही शामिल होंगे। दोनों ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी है।
एक इंटरव्यू में शिबानी ने कहा था कि वे और फरहान कभी भी साथ में बोर नहीं होते हैं। दोनों साथ में लंबा समय गुजारते हैं और एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते हैं। दोनों की पसंद भी काफी मिलती है।
गौरतलब है कि फरहान की अपनी पहली पत्नी से दो बेटियां हैं।