दंगल में आमिर खान जैसा कलाकार होने के बावजूद फातिमा सना शेख याद रहती हैं जिन्होंने आमिर की युवा बेटी का किरदार बेहतरीन तरीके से निभाया था। अब फातिमा एक और बड़ी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में नजर आएंगी। इसमें अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे बड़े स्टार्स हैं और फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है।