बाहुबली : द बिगनिंग (2015)-
राजामौली की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली : द बिगनिंग' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिऐ थे। इस फिल्म में भी राजामौली नजर आ चुके हैं। फिल्म के एक सीन में अमरेंद्र बाहुबली और भल्लालदेव दोनों एक शराब के अड्डे में दिखाई देते हैं। इस सीन में एक शख्स को शराब बेचते हुए दिखाया गया है। इस छोटे से सीन में शराब बेचने वाले शख्स का किरदार राजामौली ने निभाया है।
मजनू (2016)-
फिल्म 'मजनू' में हीरो को एक सहायक निर्देशक के रूप में दिखाया गया है, जो 'बाहुबली 2' के सेट पर काम कर रहा है। वहीं फिल्म में राजामौली को 'बाहुबली 2' के निर्देशक के रूप में दिखाया गया है। फिल्म के आखिरी में भी राजामौली को हीरो से फोन पर बात करते हुए दिखाया जाता है।