सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद जी5 पर उड़ान भरने को तैयार 'ऊंचाई'

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (12:50 IST)
सिनेमाघरों में हंगामा मचाने के बाद फिल्म 'ऊंचाई' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार हैं। ‍6 जनवरी को जी5 पर ऊंचाई दर्शको के दिलों की गहराई में फिर से उतरेगी। अब तक जो लोग सिनेमाघरों में इस फ़िल्म को नही देखे थे उनके लिए ये सबसे बड़ा अवसर हैं कि अपने मनपसंद सितारों को घर बैठकर, उनकी अद्भुत अदाकारी का आनंद ले। 

 
बता दे कि अपने 9वें हफ्ते में भी 112 स्क्रीन्स में ऊंचाई सिनेमाघरों में बड़ी ही मजबूती से खड़ी हैं और लोगों को जीवन के नए आयाम बता रही है कि जिंदगी, दोस्ती और प्यार, यही हैं मानव का मूलभूत आधार। राजश्री प्रोडक्शंस की उंचाई न केवल दर्शकों को महामारी के बाद सिनेमाघरों में वापस ले आई, बल्कि इसमें भारतीय सिनेमा के सारे अनुभवी आयर वरिष्ठ स्टार थे और मजे की बात ये हैं कि इस फ़िल्म में कोई खलनायक नहीं हैं। 
 
इसने सीमित स्क्रीन काउंट के पुराने रिलीज फॉर्मूले का पालन किया और बखूबी से उसमें फतेह हासिल की। ऊंचाई ने शानदार 9वें सप्ताह में प्रवेश करके एक ही सप्ताहांत तक चलने वाली फिल्मों के चलन को तोड़ दिया। निर्देशक सूरज बड़जात्या ने बॉक्स ऑफिस नंबरों के साथ खुद को साबित करने के दृढ़ संकल्प को भलीभांति पूरा कर दिखाया और ऊंचाई को बनाने में जी-तोड़ मेहनत की।  
 
ऊंचाई राजश्री की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, परिणीति चोपड़ा और डैनी डेन्जोंगपा के साथ सारिका के वरिष्ठ कलाकारों के साथ समुद्र तल से 17000 से अधिक फीट की ऊंचाई पर इसकी शूटिंग हुई हैं। ऊंचाई, सूरज बड़जात्या द्वारा निर्देशित और महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी