शाहिद कपूर करने जा रहे डिजिटल डेब्यू, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज 'फर्जी'

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 6 जनवरी 2023 (12:09 IST)
कोरोनाकाल में ओटीटी प्लेटफॉर्म की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। कई बॉलीवुड स्टार्स अपना डिजिटल डेब्यू कर चुके हैं। वहीं अब शाहिद कपूर भी डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। वह विजय सेतुपति के साथ वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आने वाले हैं। 

 
वेब सीरीज 'फर्जी' अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। सीरीज के मेकर्स ने हाल ही में 'फर्जी' का टीजर शेयर किया था। अब इस सीरीज की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। 'फर्जी' का प्रीमियर 10 फरवरी को भारत और दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और वर्ल्डवाइड टैरेटिरिज में प्राइम वीडियो पर होगा। 
 
इस सीरीज में शाहिद कपूर बिलकुल अलग अंदाज में नजर आने वाले हैं। वह एक पेंटर की भूमिका में दिखेंगे। इस वेब सीरीज को राज और डीके ने बनाया है। इससे पहले दोनों की जोड़ी ने द फैमिली मैन और द फैमिली मैन 2 बनाई थी। 
 
'फर्जी' में शाहिद और विजय सेतुपति के अलावा के के मेनन, राशि खन्ना, अमोल पालेकर, रेजिना कैसेंड्रा और भुवन अरोड़ा भी अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे। आठ एपिसोड वाली 'फर्जी' अपनी तरह की अनूठी क्राइम थ्रिलर है।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी