अब फोर्स 3 की तैयारी

विपुल शाह निर्मित फिल्म 'फोर्स' की सीक्वल 'फोर्स 2' प्रदर्शित होने वाली है। 'फोर्स 2' में जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। विपुल और निर्देशक अभिनय देव को फोर्स फ्रेंचाईजी को लेकर इतना विश्वास है कि उन्होंने इस फिल्म के तीसरे भाग को बनाने की घोषणा कर दी।
विपुल ने बताया कि 'फ़ोर्स 3' ज़रूर बनेगी, लेकिन अब इस फ्रेंचाईजी को आगे बढ़ाने का काम जॉन अब्राहम और निर्देशक को करना है, तीसरा भाग भी देश के ज्वलंत मुद्दे पर आधारित होगा। 
 
अभिनय ने बताया कि फ़ोर्स फ्रेंचाईजी की ख़ास बात है कि उसकी कहानी देश की समस्याओं पर ही पर आधारित है। 'फ़ोर्स 3' के लिए भी ऐसी कहानी की तलाश करनी होगी जिसे देखकर दर्शकों को फर्क पड़े। यह कोशिश की जायेगी कि जल्द से जल्द इसके अगले भाग की कहानी पर काम शुरू किया जाय। वैसे यदि अभी कहानी मिल गई तो 'फोर्स-3' को बनने में एक साल लग जायेगा।(वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें