‘गंदी बात’ फेम टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने गहना की स्थिति गंभीर बताई है, उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। दरअसल, गहना गुरुवार को अपनी अपकमिंग वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान शाम करीबन 4.30 बजे अचानक से बेहोश हो गई थीं। जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर ने बताया कि वो फिलहाल किसी भी चीज पर रिस्पॉन्ड नहीं कर रही हैं। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। इसलिए हमने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है। उनकी तबीयत बहुत ज्यादा गंभीर है, वो अभी निगरानी में हैं।