एकता कपूर ने पिछले दिनों अपने प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाए जा रहे कंटेंट में काफी बदलाव किया है। उनकी 'एडल्ट' फिल्में असफल रहीं जिससे उन्हें समझ आया कि बड़े परदे पर इन दिनों वही चल रहा है जिसके कंटेंट में दम हो और विषय अलग हट कर हो, लिहाजा वे उसी तरह की फिल्मों का निर्माण कर रही हैं। 'एडल्ट' कंटेंट अब वे वेब सीरिज के जरिये परोस रही हैं।