सोमवार को फिल्म के कलेक्शन कम होते ही हैं। यह फिल्म के लिए परीक्षा जैसा होता है। यदि बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होती है तो यह मान लिया जाता है कि फिल्म लंबा सफर तय नहीं कर पाएगी। इस लिहाज से 'गोलमाल अगेन' ने 'मंडे टेस्ट' पास कर लिया है। सोमवार को फिल्म के कलेक्शन कम जरूर हुए हैं, लेकिन इतने कम भी नहीं हुए कि फिल्म के निर्माता और वितरकों के माथे पर चिंता की लकीर पड़ जाए। फिल्म ने चौथे दिन 16.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
गोलमाल अगेन ने पहले दिन 30.14 करोड़ रुपये के साथ जोरदार शुरुआत की थी। दिवाली की छुट्टियों का भरपूर लाभ फिल्म को मिला और दूसरे दिन 28.37 करोड़ और तीसरे दिन 29.09 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी।
चार दिनों में फिल्म 103.64 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। चार दिनों में ही फिल्म ने सौ करोड़ क्लब में शामिल होकर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा साबित किया है।