हैप्पी न्यू ईयर का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड

हैप्पी न्यू ईयर ने सफलता का नया अध्याय लिखते हुए बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड शानदार तरीके से पूरा किया। सौ करोड़ के आंकड़े को इस फिल्म ने सबसे तेजी से पार किया है। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रा.लि. द्वारा निर्मित इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 108.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह किसी ‍भी फिल्म का सर्वाधिक ओपनिंग वीकेंड है। इसके पहले यह रिकॉर्ड धूम 3 के नाम था जिसने 107.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। पहले वीकेंड में सौ करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली अन्य फिल्में हैं 'चेन्नई एक्सप्रेस' (100.42 करोड़) और एक था टाइगर (100.16 करोड़)।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें