खबरों के अनुसार बॉब सगेट रविवार की शान फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में रिट्ज-कार्लटन के एक होटल के कमरे में कर्मचारियों को अचेत हालत में मिले। वहां के शेरिफ वहां मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत ही बॉब को मृत घोषित कर दिया। अभी उनके मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा हैस