रितिक रोशन ने भले ही सुजैन खान से तलाक ले लिया हो, लेकिन अब तक सुजैन को भूला नहीं पाए। 14 वर्ष की शादी और उसके पहले वर्षों तक का रोमांस रितिक को अभी भी याद है। तलाक को दो साल हो गए हैं, लेकिन रितिक का नाम किसी से नहीं जुड़ा। अपने दोनों बेटों के बहाने रितिक अक्सर सुजैन से मुलाकात कर लेते हैं।