इलियाना ने फैंस को दी हेलमेट लगाने की सलाह, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

Webdunia
शुक्रवार, 31 जनवरी 2020 (16:42 IST)
इलियाना डिक्रूज को बॉलीवुड की सबसे बिंदास ए क्ट्रेसेस में से एक माना जाता है। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपने फोटोज और वीडियो शेयर करती हैं। इलियाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस अपने फैंस से हेलमेट के बारें में पूछ रही हैं।

 
वीडियो में इलियाना डिक्रूज एयरपोर्ट से बाहर आती हुई दिखर रही हैं। तभी फैंस उनके पास फोटो खिंचवाने के लिए आते हैं। फैंस को अपनी तरफ आता देख इलियाना कहती हैं कि हेलमेट कहां है। इलियाना डिक्रूज ने इस तरह फैंस को ड्राइविंग करते समय हेलमेट पहनने की सलाह दी।
 
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ भी हो रही है। इलियाना के इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 

ALSO READ: उर्मिला मातोंडकर ने सीएए-एनआरसी को बताया अंग्रेजों का रॉलेक्‍ट एक्‍ट
 
बता दें कि कुछ ही समय पहले इलियाना का विदेशी ब्यॉयफ्रेंड संग ब्रेकअप हुआ है। फिलहाल इलियाना सिंगल हैं और अकेले ही अपनी लाइफ इंजॉय कर रही हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो इलियाना डिक्रूज आखिरी बार फिल्म पागलपंती में नजर आई थीं। इस फिल्म में इलियाना के अलावा जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुल्कित सम्राट, कृति खरबंदा, अनिल कपूर और उर्वशी रौतेला भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख