बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान और उनकी पत्नी अवंतिका पिछले कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं। 2 महीने पहले इमरान खान और अवंतिका मलिक के बीच अनबन की खबरें सामने आई थी। बताया जा रहा था कि दोनों तलाक भी ले सकते हैं। हालांकि, अब इमरान ने अवंतिका के साथ अपने रिश्ते को ठीक करने की कोशिश की है।
बताया जा रहा है कि इमरान द्वारा लिखा गया खत काफी भावुक था। वो लेटर एक विश नोट नहीं बल्कि एक सॉरी नोट था। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि उन्होंने उस गलती के लिए माफी मांगी है जिसकी वजह से दोनों के रिश्ते में दरार आई या फिर शादी में आई परेशानी के लिए।