सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का मशहूर म्यूज़िक रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 देश के उभरते गायकों को लगातार एक मंच प्रदान कर रहा है, जो अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से सबका मनोरंजन कर रहे हैं। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए इस वीकेंड भी ये सभी कंटेस्टेंट्स मशहूर गायक कुमार सानू और अनुराधा पौडवाल की उपस्थिति में परफॉर्म करेंगे।
उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए कुमार सानू ने कहा, आप दोनों ने बहुत बढ़िया परफॉर्म किया है। मैं कल्पना भी नहीं कर सकता कि इस गाने को इस तरह गाया जा सकता था। मंच पर आपकी रॉकिंग परफॉर्मेंस देखकर मैं बेहद उत्साहित हूं।
अनु मलिक ने कहा, मुझे एक इंस्पिरेशनल परफॉर्मेंस की तलाश थी और वो मुझे शन्मुख प्रिया और आशीष कुलकर्णी में देखने को मिली। ईश्वर का आशीर्वाद आप दोनों पर बना रहे। मैं दुआ करता हूं कि आपको जिंदगी में बहुत सारी सफलता मिले।
दूसरी ओर, शन्मुख प्रिया ने भी इस तारीफ पर बहुत ख़ुशी जताते हुए कहा, मेरी परफॉर्मेंस के दौरान जब सभी जज, आदित्य भैया और मेरे साथी कंटेस्टेंट्स मेरे साथ डांस करने मंच पर आए, तब यह मेरे लिए सपना सच होने जैसा पल था। इसने मुझे इमोशनल कर दिया। मेरी परफॉर्मेंस को पसंद करने के लिए मैं सभी की शुक्रगुजार हूं। यह यकीनन मेरा हौसला बढ़ाने वाला था और इससे मुझे बेहतर परफॉर्म करने में मदद मिली।