सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' को अपना विनर मिल गया है। अयोध्या के ऋषि सिंह इस सीजन के विनर बने हैं। ऋषि सिंह को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए प्राइम मनी और एक ब्रैंड न्यू मारुती एसयूवी कार इमान में मिली है। इंडियन आइडल 13 को नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी जज कर रहे थे। वहीं आदित्य नारायण इस शो को होस्ट कर रहे थे।
'इंडियन आइडल 13' के फिनाले में 6 कंटेस्टेंट्स ऋषि सिंह, शिवम सिंह, बिदिप्ता चक्रवर्ती, चिराग कोतवाल, देबोस्मिता रॉय और सोनाक्षी कर पहुंची थीं। शो के फिनाले कई धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई और कई सेलेब्स ने भी इसमें शिरकत की। ऋषि सिंह जहां इस सीजन के विनर बने। वहीं देवोस्मिता राय फर्स्ट रनर अप रहीं।
शो जीतने के बाद ऋषि सिंह को सोनी म्यूजिक इंडिया के साथ रिकॉर्डिंग का कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल हुआ है। विनर बनने के बाद ऋषि सिंह ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ट्रॉफी जीत ली है। यह सपना सच होने जैसा है।
Edited By : Ankit Piplodiya