राजेंद्र बबलू को तुरंत ही पीजीआई ले जाया गया, पर उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पिता की मौत से नितिन कुमार का बुरा हाल है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश की ऊना पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नितिन कुमार ने अपने पिता के निधन की दुखद खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है। उन्होंने अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, अपने जीवन में सिर्फ एक बार तस्वीर खिंची आपके साथ मैंने। मुझे पता नहीं था कि आप मुझे छोड़ कर चले जाओगे।
उन्होंने लिखा, मैं आज जो भी हूं या बना हूं, वो मैं नहीं हूं, वो आप हो। आप मुझे छोड़कर चले गये, लेकिन आप मेरे साथ थे हो और रहोगे।पापा आपकी आत्मा को भगवान शांति दे और अपने चरणों में रखे मेरे पास इस समय कोई शब्द नहीं है।
खबरों के अनुसार पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, एक ढाबा चलाने वाले ने पुलिस को बताया कि वह ज्वार के अम्ब बाजार में राजेंद्र बबलू अपनी कार लेकर आए। कार को साइड में खड़ी करके वह ढाबे से सामान लेने लगे। लेकिन जैसे ही वह वापस गाड़ी की ओर जाने लगे, तो पीछे से एक अन्य पिकअप, ने उन्हें अपनी चपेट में लिया।
गाड़ी की टक्कर से राजेंद्र वहीं सड़क पर गिर गए और जीप चालक मौके से फरार हो गया। आरोपी लम्बा सैल की तरफ भाग गया तो उन्होंने तुरंत ही वहां फोन किया, और फिर नितिन के घायल पिता राजेंद्र बबलू को हॉस्पिटल ले गए।