इरफान खान ने आखिरकार अपनी बड़ी बीमारी को लेकर खुलासा कर ही दिया। इरफान को न्यूरोएंडोक्रिन ट्यूमर है। इरफान ने बयान देते हुए लिखा कि अप्रत्याशित चीज़ें हमें आगे बढ़ाती हैं, जैसा कि पिछले कुछ दिनों से मेरे साथ हो रहा है।
मुझे पता चला कि मुझे न्यूरोरेन्डोक्रिन ट्यूमर है, इस बात पर विश्वास करना अब तक मुश्किल हो रहा है, लेकिन मेरे आस-पास के लोगों का प्यार और ताकत और मेरे अंदर की शक्ति से मुझे उम्मीद मिली है। इसके लिए मुझे विदेश जाना होगा और मैं हर किसी से अनुरोध करता हूं कि मेरे लिए अच्छे की कामना करते रहें।
कुछ दिनों पहले इरफान ने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के बारे में बताया था। हालांकि उन्होंने कहा था कि बीमारी के बारे में पता चलते ही वे सभी को इस बारे में बताएंगे लेकिन फैंस ने खुद की ही अफवाहें फैलाना शुरू कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। समय आने पर वे खुद ही सभी को इस बारे में बता देंगे।