ईशान खट्टर की 'पिप्पा' का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगा वर्ल्डवाइड प्रीमियर

WD Entertainment Desk

बुधवार, 1 नवंबर 2023 (16:13 IST)
Film Pippa Trailer: बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर जल्द ही फिल्म 'पिप्पा' में नजर आने वाले हैं। 1971 के वॉर पर बनी इस फिल्म की कहानी ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब 'द बर्निंग चाफीस' पर आधारित है। वहीं अब प्राइम वीडियो ने 'पिप्पा' के एंटरटेनिंग ट्रेलर के साथ इसके डायरेक्ट-टू-स्ट्रीमिंग प्रीमियर की घोषणा कर दी है। 
 
फिल्म 'पिप्पा' इस दिवाली के मौके पर 10 नवंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। यह फिल्म इतिहास के एक ऐतिहासिक पलों की रोमांचक कहानी है - 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गरीबपुर की लड़ाई, यह बांग्लादेश की आज़ादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था। 
 
आरएसवीपी और सिद्धार्थ रॉय कपूर की रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले रोनी स्क्रूवाला द्वारा निर्मित और राजा कृष्ण मेनन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ईशान रियल लाइफ वॉर हीरो कैप्टन बलराम सिंह मेहता का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली और सोनी राजदान भी अहम भूमिकाओं में है। 
 
ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की 'द बर्निंग चाफीस' पर आधारित यह फिल्म मेनन, तन्मय मोहन और रविंदर रंधावा द्वारा लिखी गई हैं। फिल्म का म्यूजिक दिग्गज ए.आर. रहमान ने दिया हैं, जो देशभक्ति और बलिदान की इस कहानी को एक मौहाल देता है। 
 
इस फिल्म को इसका नाम एम्फीबियस वॉर टैंक पीटी-76 (पलावुशी टैंक) से मिला है, जिसे 'पिप्पा' के नाम से जाना जाता था, जो घी के एक खाली डिब्बे की तरह आसानी से पानी पर तैरता है। यह फिल्म देशभक्ति और वीरता की कहानी बताती है, और 45 कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन के कैप्टन बलराम मेहता की खोज करती है। 
 
इसका ट्रेलर हमें उस समय में वापस ले जाता है, जब भारत ने पूर्वी मोर्चे पर गरीबपुर की लड़ाई लड़ी थी। मिशन के दौरान उनके लीडर के निधन के बाद कैप्टन बलराम सिंह मेहता ने स्क्वाड्रन की कमान संभाली। अपने भाई-बहनों के साथ, वह युद्ध में फ्रंटलाइन पर थे और भारत की जीत की खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वॉर के इस नारे के साथ कि 'हम सैनिकों की तरह लड़ते हैं, सैनिकों की तरह मारते हैं, और सैनिकों की तरह मरते हैं' काम करते हुए, भारतीय सेनाओं ने अपना सब कुछ दे दिया, जिससे बांग्लादेश की मुक्ति हुई।
 
प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग निदेशक मनीष मेंघानी ने कहा, आज दर्शक ऐसी फ़िल्में देखना चाहते हैं जो न केवल आकर्षक और रिलेटेबल हों, बल्कि ऐसी कहानियां भी हों जिनकी जड़ें भारत में हों। पिप्पा वास्तविक जीवन की घटनाओं की एक बेहतरीन रिटेलिंग है जिसने इतिहास बदल दिया। एक शैली के रूप में युद्ध की कहानियां यूनिवर्सल अपील रखती हैं। पिप्पा एक जबरदस्त नरेशन है।
 
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, पिप्पा 1971 के भारत-पाक युद्ध का एक आकर्षक विवरण है जिसके कारण बांग्लादेश को आजादी मिली, जिसे ब्रिगेडियर बलराम मेहता की नजरों से बताया गया है। ईशान, मृणाल, प्रियांशु और सोनी ने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है और हमारा मानना है कि वॉर में सबसे आगे खड़े एक पूरे परिवार की इस उल्लेखनीय कहानी से दर्शक गहराई से प्रभावित होंगे।
 
निर्देशक राजा कृष्ण मेनन ने साझा किया, जब मैंने ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘द बर्निंग चाफीस’ पढ़ी, तो मुझे पूरा यकीन था कि जीत की इस प्रेरक और कम-ज्ञात कहानी को दुनिया के साथ साझा करने की ज़रूरत है। मेरा मानना है कि हम अपने इतिहास के इतिहास में छिपी इस कहानी को जीवंत करके, अपने सशस्त्र बलों को एक श्रद्धांजलि देने में सक्षम हैं। मैं मेरे दृष्टिकोण पर विश्वास करने के लिए रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर को धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं ईशान, मृणाल, प्रियांशु, सोनी जी, पूरी टीम और कलाकारों के हर सदस्य का हमेशा आभारी हूं जिन्होंने अपना सब कुछ दिया है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी