जैकलीन फर्नांडिस को मिला परफेक्ट बर्थडे गिफ्ट, सलमान खान के साथ ‘Kick 2’ में आएंगी नजर

बुधवार, 12 अगस्त 2020 (16:36 IST)
जैकलीन फर्नांडिस ने 11 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला ने जैकलीन को एक खास गिफ्ट दिया है। उन्होंने जैकलीन को ‘किक 2’ में सलमान खान के अपोजिट साइन कर लिया है।

साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्धा नाडियाडवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘यह रहा तुम्हारा बर्थडे गिफ्ट, जो हमेशा याद रहेगा। यह ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि साजिद नाडियाडवाला ने सुबह 4 बजे किक 2 की स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है और तुम्हारे लिए बेहद शानदार रोल लिखा है। सलमान खान की किक 2 जल्द शुरू होने वाली है। वेलकम बैक।’ इसके जवाब में जैकलीन ने लिखा- ‘किक 2 के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकती।’

Can’t wait my Warduuu for Kickkkk 2!!! #Kick2 https://t.co/c0eD5xShJU

— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) August 11, 2020


नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ट्विटर अकाउंट से भी यह जानकारी शेयर की गई। ट्वीट में लिखा है- ‘जैकलीन फर्नांडिस के जन्मदिन पर बहुत मजा आया, इंतजार खत्म हुआ, साजिद नाडियाडवाला ने सुबह 4 बजे किक 2 की स्क्रिप्ट लॉक कर दी है। वर्दा नाडियाडवाला, इस बड़ी खबर के लिए शुक्रिया। नाडियाडवाला ग्रैंडसन का परिवार सलमान और जैकलीन को किक करते हुए देखने के लिए बेताब है।’

Too Much Fun on @Asli_Jacqueline’s birthday, the wait ends as #SajidNadiadwala locked the script for #Kick2 this morning at 4 am. @WardaNadiadwala Thank you for the BIG News #NGEFamily can't wait to see @BeingSalmanKhan & Jacqueline start #Kick-in soon! pic.twitter.com/6BQ2WbpvxS

— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) August 11, 2020


बता दें, फिल्म ‘किक’ 2014 में रिलीज हुई थी। फिल्म के साथ साजिद ने बतौर निर्देशक अपनी पारी शुरू की थी। फिल्म में सलमान और जैकलीन की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। सलमान और जैकलीन रेस 3 में भी काम कर चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी