फिल्म 'जय मम्मी दी' ट्रेलर रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। फिल्म के गानों ने सभी के दिलों में खास जगह बना ली है, जहां युवा फिल्म के मजदार गानों पर झूमने से खुद को रोकने में असमर्थ नजर आ रहे है। और उसी की गवाही यह तस्वीरें हैं जहां सनी सिंह और सोनाली सैगल ने हाल ही में मुंबई के कॉलेज फेस्ट को अधिक यादगार और मनोरंजक बना दिया है।