अभिषेक बच्चन ने जया बच्चन की कुछ तस्वीरें शेयर की है, इसके साथ उन्होंने एक खूबसूरत नोट भी लिखा है। अभिषेक ने अभिमान, चुपके चुपके, गुड्डी, कोरा कागज और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों की तस्वीरें शेयर की हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, मैं उनका बेटा होने के लिए बहुत आभारी हूं। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पूरे 50 साल देखना गर्व का क्षण है। सिनेमा के 50 साल मुबारक हो मां, आई लव यू।
जया बच्चन ने सत्यजीत रे की महानगर (1963) में किशोरी के रूप में अपनी फिल्म की शुरुआत की। बतौर एक्ट्रेस उनकी पहली फिल्म गुड्डी (1971) थी। उन्होंने जंजीर, शोले, बावर्ची, सिलसिला, उपहार और कभी खुशी कभी गम जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है।