जॉन ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। जॉन ने लिखा, हमारा देश इस वक्त बहुत बड़ी मुसीबत से लड़ रहा है। हर एक गुजरते मिनट के साथ कई ऐसे लोग हैं जिन्हें ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन और खाने की जरूरत है। हालांकि इस मुश्किल घड़ी में हम सभी एक-दूसरे को सपोर्ट कर रहे हैं।
जॉन ने आगे लिखा, आज से मैं अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट्स हमारी सहयोगी एनजीओ के हवाले कर रहा हूं। मेरे अकाउंट से सिर्फ वही कंटेंट पोस्ट होगा जिससे जरूरतमंद लोगों की मदद होगी। यह इस मुश्किल से उबरने के लिए हमारी मानवता के प्रसार करने का दौर है। इस जंग से जीतने के लिए कुछ भी करेंगे। घर पर रहें और सुरक्षित रहें।