जॉन की फिल्म की ओपनिंग अच्छी रही है। सुबह के शो में मल्टीप्लेक्स में दर्शक भले ही 'गोल्ड' की तुलना में थोड़े कम हों, लेकिन दोपहर तक दर्शकों की संख्या बढ़ गई। फिल्म में अच्छे व्यवसाय की संभावना देखते हुए इसे मल्टीप्लेक्स में 40 प्रतिशत शो मिले है। यह फिल्म 2500 स्क्रीन्स में प्रदर्शित की गई है।
सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर में फिल्म ने अच्छी ओपनिंग ली है और कई सिनेमाघरों में तो 'गोल्ड' से ज्यादा दर्शक देखे गए। छोटे शहरों में भी फिल्म ने अपेक्षाकृत अच्छी शुरुआत की है। जहां तक पहले दिन के आंकड़े का सवाल है तो यह 10 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर सकती है और जॉन के स्टारडम को देखते हुए इसे अच्छी शुरुआत माना जा सकता है।