जॉन अब्राहम को लेकर 'तेहरान' अनाउंस, रितिक और रणबीर की फिल्मों से होगी टक्कर

Webdunia
मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (12:29 IST)
जॉन अब्राहम को लेकर नई फिल्म 'तेहरान' घोषित हुई है। यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी होगी जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन अरुण गोपालन करेंगे। फिल्म के निर्माता हैं दिनेश विजन, शोभना यादव और संदीप लिज़ेल। 
 
जॉन अब्राहम लगातार एक्शन मूवी कर रहे हैं और इसी कड़ी में 'तेहरान' भी होगी। बताया जा रहा है कि यह मूवी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। 
 
फिल्म के अन्य कलाकारों की जल्दी घोषणा होगी, लेकिन रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। यह मूवी 26 जनवरी 2023 को प्रदर्शित होगी। 
दो बड़ी फिल्मों को 26 जनवरी 2023 को रिलीज करने की घोषणा पहले ही हो चुकी है। रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की 'फाइटर' और लव रंजन की रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्में भी इसी दिन आएगी। 
 
यदि कोई आगे-पीछे नहीं हुआ तो जबरदस्त टक्कर इस दिन को देखने को मिल सकती है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख