साजिद नडियाडवाला की 'जुड़वा 2' का दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 1997 में आई 'जुड़वा' का सीक्वल डेविड धवन बतौर निर्देशक फिर से एक बार ला रहे हैं। इस सीक्वल में मुख्य भूमिका में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू हैं। 'जुड़वा' में सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा थी। अब इतने बड़े कलाकरों के बाद सीक्वल में उन्हीं के रोल निभाने को लेकर एक्टर्स पर दबाव तो था।