जुड़वा 2 : करिश्मा के किरदार को लेकर दबाव में थी जैकलीन फर्नांडीस

साजिद नडियाडवाला की 'जुड़वा 2' का दर्शकों द्वारा बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। 1997 में आई 'जुड़वा' का सीक्वल डेविड धवन बतौर निर्देशक फिर से एक बार ला रहे हैं। इस सीक्वल में मुख्य भूमिका में वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस और तापसी पन्नू हैं। 'जुड़वा' में सलमान खान, करिश्मा कपूर और रंभा थी। अब इतने बड़े कलाकरों के बाद सीक्वल में उन्हीं के रोल निभाने को लेकर एक्टर्स पर दबाव तो था।
 
जैकलीन फर्नांडीस इस फिल्म में करिश्मा कपूर की भूमिका निभा रही हैं। जैकलीन ने बताया कि किस तरह इस रोल को निभाने के प्रेशर का समना करते हुए उन्होंने खुद को तैयार किया। 
 
जैकलीन ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही खास और मुश्किल फिल्म थी क्योंकि 1997 में जुड़वा में करिश्मा कपूर के रोल को मैं निभा रही हुं। इसका प्रेशर इसलिए था क्योंकि करिश्मा एक शानदार अभिनेत्री हैं और उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है। 
 
मैंने 'जुड़वा' को कई बार देखा और मुझे लगता है कि सिर्फ इसी से मुझे प्रेरणा मिली है। मुझे लगता है कि जब आपको किसी और की भूमिका को दोहराना होता है तो यह बहुत ज़रूरी होता है कि न केवल आप इसे उसी तरह से निभाएं बल्कि अपनी ओर से भी कुछ अलग करने का प्रयास करें। 
 
करिश्मा कपूर 90 के दशक के सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस थी। करिश्मा कपूर द्वारा निभाए गई माला न केवल स्टाइलिश थी बल्कि एक शानदार डांसर भी थी। इसके लिए बहुत एनर्जी और उत्साह की जरूरत होती है और जैकलिन फर्नांडीज से बेहतर इस रोल को और कौन निभा सकता था। 
 
'जुड़वा 2' के ट्रेलर को ही इतना बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है तो फिल्म का हिट होना साफ नज़र आता है। दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित और डेविड धवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें