जुग जुग जियो ने जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी, उसे देख समझ आ गया था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी। करण जौहर का बड़ा बैनर और बढ़िया स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म के पहले वीकेंड के कलेक्शन उम्मीद से कम रहे और मंडे को फिल्म धड़ाम हो गई।
दरअसल फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत कमजोर है। बुनियाद कमजोर हो तो फिल्म भला कैसे बेहतर हो सकती है। फिल्म की कहानी तलाक के इर्दगिर्द बुनी गई है, लेकिन तलाक का आधार इतना कमजोर है कि दर्शक हैरान रहते हैं कि ये तलाक क्यों ले रहे हैं।