करण जौहर की गिनती इस समय बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म प्रोड्यूसर्स में होती है। निर्देशन के साथ-साथ वे निर्माण में भी सक्रिय हैं। उन्होंने अपने बैनर तले वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर जैसे सितारों को लांच किया है।
17 अप्रैल को करण की फिल्म 'कलंक' रिलीज होने जा रही है। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें वरुण धवन, संजय दत्त, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर जैसे सितारे हैं।
फिल्म के पोस्टर, टीज़र और ट्रेलर जारी हो गए हैं और फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता भी है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग लेगी।
इस फिल्म को बनाने का विचार करण जौहर के पिता यश जौहर को लगभग 15-16 वर्ष पहले आया था। इसके बाद उनकी मृत्यु हो गई और अब जाकर करण ने यह फिल्म पूरी की है।