कंगना ने लिखा, 'नब्बे के दशक में लवर बॉय के नाम से प्रसिद्ध हुए, फिर लंबे समय तक स्ट्रगल किया, चालीस से लेकर पचास के दशक के अंत तक अपनी ऑडियंस के साथ एक बार फिर कनेक्शन बिठाने की कोशिश की और अब 60 की उम्र में भारत के मास सुपरहीरो के रूप में उभरे हैं। ये तो असल जिंदगी में भी महानायक से कम नहीं हैं।
उन्होंने लिखा, मुझे याद है, वह वक्त था जब लोगों ने उन्हें नजर अंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया था, लेकिन उनका संघर्ष लंबे करियर का आनंद ले रहे सभी कलाकारों के लिए एक मास्टर क्लास है, लेकिन उन्हें फिर से खोज और दोबारा इस्टैब्लिश करना होगा। शाहरुख खान सिनेमा के भगवान हैं जिनकी फिल्म को न सिर्फ उनके गले लगाने या डिंपल्स के लिए बल्कि कुछ दुनिया को बचाने के लिए भी जरूरत है। आपके लगाव, कड़ी मेहनत और पोलाइटनेस को नमन किंग खान।
बता दें कि एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' को देशभर में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम किरदार में हैं।