कंगना रनौट बनेंगी सीता!

मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (17:27 IST)
कंगना रनौट रामायण पर आधारित बनने वाली फिल्म में सीता का रोल निभा सकती हैं। सूत्रों के अनुसार कंगना को यह रोल ऑफर किया गया है और संभवत: इसके लिए तैयार हो जाएंगी। हालांकि कंगना या फिल्म के निर्माता की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। 
 
गौरतलब है कि यह रोल पहले करीना कपूर खान को ऑफर किया गया था। करीना ने 12 करोड़ रुपये की फीस मांगी। जिससे फिल्म के निर्माता हतप्रभ रह गए। 
 
दूसरा कारण यह भी रहा कि जब लोगों को पता चला कि सीता का रोल करीना को ऑफर किया गया है तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। 
 
चूंकि बात विवादास्पद हो सकती थी इसलिए भी करीना को लेने का इरादा त्याग दिया हो। देखने वाली बात यह होगी कि क्या सीता के रोल में कंगना नजर आएंगी?

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी