करीना कपूर-तब्बू की फिल्म 'द क्रू' में हुई कपिल शर्मा की एंट्री

WD Entertainment Desk
बुधवार, 21 जून 2023 (11:42 IST)
film the crew: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन जल्द ही फिल्म 'द क्रू' में साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण 'वीरे दी वेडिंग' की सुपर-हिट निर्माता जोड़ी, एकता आर कपूर और रिया कपूर द्वारा किया गया है। यह फिल्म स्ट्रगलिंग एयरलाइन इंडस्ट्री की पृष्ठभूमि पर आधारित 'द क्रू' एक मजेदार कॉमेडी होगी।
 
वहीं अब 'द क्रू' में कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की भी एंट्री हो गई है। तब्बू ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया है। उन्होंने कपिल शर्मा का फिल्म में वेलकम करते हुऐ पोस्ट लिखा है। इस फिल्म में कपिल शर्मा स्पेशल भूमिका में नजर आने वाले हैं।
 
तब्बू ने कपिल शर्मा के साथ सेल्फी पोस्ट करते हुए लिखा, 'आप आए बहार आई। फिल्म 'द क्रू' का हिस्सा बनने के लिए दिल की गहराइयों से आपका धन्यवाद कपिल। आपके शो में होने से लेकर आपको मेरे सह-कलाकार के रूप में देखना मेरे लिए हमेशा एक खुशी की बात रही है।'
 
खबरों के अनुसार कपिल ने 'द क्रू' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग के बाद कपिल शर्मा अपने लाइव शो के लिए यूएस रवाना होंगे, जो जुलाई में होने वाला है। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख