कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म 'ज्विगाटो' में नजर आने वाले हैं। रिलीज से पहले ही कपिल की यह फिल्म कामयाबी के झंडे गाड़ती नजर आ रही है। अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्ममेकर नंदिता दास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'ज्विगाटो' को अब 27वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अपने एशियाई प्रीमियर के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया है।
इस फिल्म को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया हैं। वहीं फिल्म में कपिल शर्मा को एक फैक्ट्री के एक्स फ्लोर मैनेजर के रूप में दिखाया गया हैं, जो महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो देता हैं। फिर वह एक फूड डिलीवरी राइडर के रूप में काम करता है और जिसके बाद उसकी जिंदगी रेटिंग और इंसेंटिव्स के बीच जूझती है।
ऐसे में उसको सपोर्ट करने के लिए उसकी होम मेकर वाइफ एक डर के साथ कई अलग अलग वर्क ऑपर्चुनिटीज को एक्सप्लोर करती हैं। हालांकि इसके बाद काम के जरिए मिली अपनी फ्रीडम को पाकर वो बेहद खुश भी होती हैं। ये फिल्म जिंदगी के संघर्षों के बारे में हैं लेकिन छोटी छोटी खुशियों के पल को समेटे हुए। साफ शब्दों में कहे तो यह फिल्म 'साधारण' लोगों के जीवन के हिडेन साइड को दर्शाती है।