चाहे डायरेक्शन हो या डिज़ाइनिंग, एक्टिंग से लेकर एंकरिंग तक, फेमस प्रोड्युसर करण जौहर ने हमेशा कुछ अलग करने की चाह रखी है। अब इसी चाह को आगे बढ़ाते हुए वे कुछ नया करने वाले हैं।
इसके अलावा करण जौहर अगले साल अपनी शानदार फिल्में लेकर आने वाले हैं। वे फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा सुपरहीरो ट्रायोलोजी के पहले भाग 'ब्रह्मास्त्र' की भी तैयारी चल रही है। मल्टी-स्टारर फिल्म 'शिद्दत' और मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक 'धड़क' भी करण के प्रोडक्शन में ही तैयार होने वाली हैं।