बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भले ही अपनी फिल्मों और कमिटमेंट्स में कितनी भी बिजी रहें लेकिन वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताना नहीं भूलती हैं। करीना केवल अपने बेटे तैमूर की केयरिंग मां ही नहीं बल्कि अपने भांजे-भांजी यानी करिश्मा के बच्चों समायरा और कियान के लिए भी खासी प्रटेक्टिव हैं।
करीना कपूर ने अपनी भांजी समायरा को भी एक खास सलाह दी है। हाल ही में एक चैट शो में करीना से पूछा गया कि एक सुपर मॉम होने के नाते वो अपनी भांजी समायरा को क्या सलाह देना चाहेंगी?
Photo : Instagram
इसपर करीना ने कहा कि मौजूदा समय में सोशल मीडिया का हमारे जीवन पर काफी असर पड़ रहा है। सोशल मीडिया के नेगेटिव इफेक्ट्स को देखते हुए अपनी बहन करिश्मा को लगातार बोलती हैं कि वो समायरा के ज्यादा सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर रोक लगाएं।
करीना ने अपनी भांजी समायरा के बारे में कहा, 'मेरी बहन की 14 साल की बेटी है। वो ज्यादातर समय सोशल मीडिया जैसे स्नेपचैट और बाकी चीजों पर बिजी रहती है। मैंने लोलो (करिश्मा) से कहा कि इसे कम करने की जरूरत है।
करीना ने कहा, सोशल मीडिया के चक्कर में आप घंटों एक ही जगह बैठे रहते हो और उसी में बिजी रहते हो। ना आप किताबें पढ़ते हो, ना बाहर की दुनिया के बारे में जानने की कोशिश करते हो। फैमिली, फ्रेंड्स के साथ समय बिताना कम हो जाता है। सोशल मीडिया को लिमिट में यूज करने की बेहद जरूरत है।
Photo : Instagram
करीना कपूर खुद भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं। हालांकि उनकी टीम उनसे जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करती रहती है। वहीं, करिश्मा कपूर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से करीना की तस्वीरें और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती हैं।
करीना कपूर जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वे इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' और करण जौहर की 'तख्त' में भी काम कर रही हैं। वहीं, करीना इन दिनों डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस 7' को जज कर रही हैं।