कार्तिक आर्यन के करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी 'सत्यप्रेम की कथा', पहले दिन किया इतना कलेक्शन

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 30 जून 2023 (12:23 IST)
satyaprem ki katha box office collection: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार शुरुआत दर्ज की है। जहां दर्शक इसके साथ एक म्यूजिकल रोमांटिक लव स्टोरी की उम्मीद कर रहे थे, वहीं यह फिल्म सिनेमाघरों में खुशियां लाने में सफल रही है।
 
फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है। फिल्म ने अपने पहले दिन 9.25 करोड़ के का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने अपने करियर की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बुक कर ली है।
 
इस फिल्म की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में यकीनन दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली है, जिसने पहले दिन पर 9.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ फिल्म को कई बड़ी फिल्मों की तुलना में बड़ी ओपनिंग दी है।
 
वैसे यह तो सिर्फ शुरुआत है, और हो सकता है कि वर्किंग डे होने की वजह से आज फिल्म के बिजनेस में कुछ गिरावट देखने को मिले, लेकिन पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के चलते ये फिल्म शनिवार को फिर से रफ्तार पकड़ सकती है।
 
'सत्यप्रेम की कथा' एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विद्वांस के साथ अपनी अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता हैं। 'सत्यप्रेम की कथा' अब सिनेमाघरों में लगी है।
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी