रणबीर कपूर ने एक पार्टी रखी जिसमें कैटरीना और आदित्य रॉय कपूर दोनों ही नहीं पहुंचे। इसी दोनों आदित्य के घर के बाहर मीडिया के लिए पोज़ करते नजर आए। यहीं से इनके लिंक अप की खबरें बनीं। कैटरीना के स्पोक्सपर्सन ने इन लिंकअप खबरों को कचरा और बकवास करार दे दिया है और इन पर ध्यान न देने की अपील भी की।