लकी तो वो है क्योंकि उसने कैटरीना कैफ को किस किया है

Webdunia
बॉलीवुड में कुछ हीरो ऐसे हैं जिन्हें स्क्रीन पर किस करना पसंद नहीं है। इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन का नाम सबसे ऊपर है।
 
सलमान खान ने आज तक किसी भी एक्ट्रेस को किस नहीं किया है। अजय देवगन ने 'शिवाय' में किसिंग सीन किया था। शाहरुख खान ने अपनी कसम 'जब तक है जान' में तोड़ी थी जब कटरीना कैफ को उन्होंने किस किया था।  


 
इस चुंबन दृश्य के बाद शाहरुख ने जल्दी ही रिलीज होने वाली फिल्म 'ज़ीरो' में एक बार फिर किसिंग सीन किया है। हीरोइन एक बार फिर कैटरीना कैफ ही हैं। 
 
हाल ही में ज़ीरो फिल्म का एक गाना 'हुस्न परचम' रिलीज किया गया। कैटरीना कैफ भी मौजूद थीं। कैटरीना से सवाल किया गया कि क्या वे लकी हैं जो उन्हें बॉलीवुड के किंग खान को फिल्म में किस करने का मौका मिला। 


 
कैटरीना ने ऐसा जवाब दिया जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। कैटरीना ने कहा कि किसने बोला मैं लकी हूं? वो (शाहरुख खान) लकी है जिसने कैटरीना कैफ को किस किया है। 
 
कैटरीना ने कहा कि शाहरुख खान से पहले वो बेहद डरती थीं। जब तक है जान के सेट पर धीरे-धीरे उनका डर दूर हुआ। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख