शूट के दौरान कुछ गलत हो गया और कैटरीना घोड़े से गिर पड़ी। फिर भी किसी तरह उन्होंने शॉट पूरा किया। उन्हें गर्दन और पैरों में चोट आईं। निर्देशक अभिषेक कपूर ने शूट कैंसल करना चाहा, पर कैटरीना ने पूरे दिन शूटिंग की। डॉक्टर्स ने कैटरीना को कुछ दिन आराम करने के लिए कहा है।