हाल ही में इस फिल्म में कैटरीना कैफ के किरदार का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कैटरीना का रोल उतना ही खास होने वाला है जितना सलमान खान का है। इस फिल्म में कैटरीना को काफी अच्छा और लाइमलाइट वाला किरदार मिला है। बताया जा रहा है कि भारत में कैटरीना सलमान की बॉस का किरदार अदा करने वाली है।
26 जनवरी को रिलीज हो सकता है टीजर
वहीं इस फिल्म के टीजर रिलीज की डेट भी सामने आ गई है। भारत का टीजर 26 जनवरी 2019 को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा तब्बू, जैकी श्रॉफ, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर और मेयांग चांग महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान खान पांच अलग अलग लुक में नजर आने वाले हैं।