केसरी चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: वीकेंड पर अच्छे प्रदर्शन के बाद मंडे चाल पड़ी धीमी

WD Entertainment Desk
मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 (13:33 IST)
अक्षय कुमार स्टारर 'केसरी चैप्टर 2' ने पहले वीकेंड में अच्‍छा प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का ध्यान खींचा, लेकिन सोमवार को फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई। हालांकि, 'गुड फ्राइडे' की छुट्टी के चलते ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत देखने को मिली, लेकिन सोमवार की कमाई को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि 'माउथ पब्लिसिटी' के बावजूद दर्शकों की संख्या उतनी नहीं बढ़ी जितनी उम्मीद थी।
 
शुक्रवार को जहां फिल्म ने 7.84 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, वहीं शनिवार और रविवार को यह क्रमशः 10.08 करोड़ रुपये और 11.70 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। लेकिन सोमवार को कमाई गिरकर 4.50 करोड़ रुपये पर आ गई।
फिल्म ने खासकर शहरी मल्टीप्लेक्स में अच्छा प्रदर्शन किया है, खासकर शनिवार शाम और रविवार को। लेकिन सोमवार को टिकट दरों और ऑफिस समय की वजह से दर्शकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई। 'केसरी चैप्टर 2' की समीक्षाएं सकारात्मक हैं, लेकिन यह पॉजिटिव रिव्यू बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह कन्वर्ट नहीं हो पाए हैं।
 
हालांकि मंगलवार को देशभर के प्रमुख मल्टीप्लेक्स द्वारा चलाए जा रहे 'ब्लॉकबस्टर ट्यूसडे' ऑफर के चलते, जिसमें टिकट मात्र 99 से शुरू होते हैं, फिल्म को फिर से दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है। इस पहल से खासकर छोटे शहरों और कॉलेज स्टूडेंट्स में फिल्म को नया दर्शक वर्ग मिल सकता है। 
 
अब फिल्म की सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि यह वीकडेज में कितना स्थिर प्रदर्शन कर पाती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख