khichdi 2 release date: साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'खिचड़ी' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। यह फिल्म अपनी ह्यूमर स्टाइल और दमदार कलाकारों की वजह से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुई। फिल्म में सुप्रिया पाठक, जमनदास मजेठिया, अनंग देसाई और राजीव मेहता मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
इसके साथ ही मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, जैसे-जैसे रोशनी का त्योहार नजदीक आ रहा है, इंडियन सिने प्रेमियों के लिए मोस्ट अवेटेड सीक्वल, 'खिचड़ी 2 - मिशन पंथुकिस्तान' इस दिवाली बड़े पर्दे पर रोशनी बिखेरने और आपको गुदगुदाने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा, भारत के मनोरंजन की 2 दशकों से ज्यादा की लिगेसी को जारी रखते हुए आइकॉनिक पारेख परिवार इस फ्रेश सिनेमाई इंस्टॉलमेंट में डबल हंसी और पागलपन लाने के लिए तैयार है। एक स्टेज प्ले के रूप में बॉर्न 'खिचड़ी' एकमात्र भारतीय सिटकॉम है जो एक फिल्म, वेब सीरीज के रूप में बनाया गया और अब इसका एक एंडवेंटर कॉमेडी सीक्वल होगा।