Film Starfish: एक्ट्रेस खुशाली कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्टारफिश' को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों इस फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है। यह फिल्म अखिलेश जयसवाल द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर द्वारा निर्मित है।
इस फिल्म में खुसाली कुमार के साथ मिलिंद सोमन, एहान भट्ट, तुषार खन्ना मुख्य भूमिका में हैं। खुशाली इस फिल्म में तारा की भूमिका निभा रही हैं।
हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म से कलाकारों का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। इस वीडियो में सभी कलाकरों की झलक देखने को मिल रही है। फिल्म में खुसाली एक स्कूबा गोताखोर है लेकिन दिल से एक रिबेल हैं।
'स्टारफिश' में मिलिंद सोमन ने अर्लो का किरदार निभाया है जो स्पिरिचुअल गुरु हैं। फिल्म में तुषार खन्ना अमनकी भूमिका निभा रहे हैं जो मिस्टर राइटियस भी है। एहान भट्ट ने नील की भूमिका निभाई है जो स्वतंत्र विचारो वाले हैं।
'स्टारफिश' रोमांचक ड्रामा अंडरवाटर वल्ड पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म 24 नवंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।