फुगली, एम.एस. धोनी, मशीन, लस्ट स्टोरीज जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हॉट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पिछले कुछ दिनों से अपनी बिकनी फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही थी। कियारा अपनी टोंड बॉडी और खूबसूरती के लिए काफी फेमस है।
हाल ही में कियारा वेब सीरिज लस्ट स्टोरीज में नजर आईं थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी। कियारा अडवाणी की अपकमिंग फिल्में कलंक कबीर सिंह हैं। फिल्म कलंक में वे वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। वहीं, कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी।