लहंगा चोली में कियारा अडवाणी का देसी अंदाज

फुगली, एम.एस. धोनी, मशीन, लस्ट स्टोरीज जैसी हिंदी फिल्मों में नजर आ चुकी हॉट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पिछले कुछ दिनों से अपनी बिकनी फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही थी। कियारा अपनी टोंड बॉडी और खूबसूरती के लिए काफी फेमस है। 
 
हाल ही में कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनका अलग ही अंदाज़ देखने को मिल रहा है। फोटो में कियारा ब्लैक चोली और लहंगे में नजर आ रही हैं। आंखों पर काला चश्मा चढ़ाए कियारा आडवाणी कैमेरे को दबंग स्टाइल में एटिट्यूड देती नजर आ रही है। 
 
कियारा के इस देसी लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। कियारा आडवाणी की यह हॉट फोटो उनकी किसी फिल्म के गाने की लग रही है। न्यू ईयर के मौके पर कियारा ने अपने वैकेशन के दौरान की बिकनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी। जिसे फैंस ने बहुत लाइक करा था। 
 
हाल ही में कियारा वेब सीरिज लस्ट स्टोरीज में नजर आईं थी, जिसमें उनकी एक्टिंग की दर्शकों ने खूब तारीफ की थी। कियारा अडवाणी की अपकमिंग फिल्में कलंक कबीर सिंह हैं। फिल्म कलंक में वे वरुण धवन और आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। वहीं, कबीर सिंह में शाहिद कपूर के साथ नजर आएंगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी