किम शर्मा की ये दूसरी और लिएंडर पेस की तीसरी शादी होगी। किम शर्मा ने 2010 में बिजनेसमैन अली पुनजानी से शादी की थी और 2016 में दोनों का तलाक हो गया था। वहीं, लिएंडर पेस की पहली शादी एक्ट्रेस महिमा चौधरी से हुई थी। इसके बाद वह संजय दत्त की एक्स वाइफ रिया पिल्लई के साथ लिव इन में रहे, कुछ समय बाद दोनों ने शादी की। साल 2014 में रिया से लिएंडर का तलाक हो गया।