प्रोमो की शुरुआत में करण जौहर रणवीर-दीपिका की तारीफ करते हुए कहते हैं, आप दोनों साथ में 'स्मोकी हॉट' लग रहे हैं। इस पर रणवीर कहते हैं, 'ठरकी अंकल'। फिर करण कहते हैं, तुमसे मैं बाद में बात करूंगा। यह सुनकर दीपिका हंसने लगती हैं।
इसके बाद करण कहते हैं कि दोनों ने सीक्रेटली सगाई कर ली थी। इस पर रणवीर जवाब देते हैं कि उन्होंने दीपिका को साल 2015 में प्रपोज कर दिया था। इससे पहले कोई और ले जाए इसलिए उन्होंने चप्पल रख दी थी। तभी दीपिका कहती हैं, 'एडवांस बुकिंग।'