कृति ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ये सेरी नहीं है! और ये बात मैं नहीं मानती। फिल्म ने मेरा दिल एक बार फिर तोड़ दिया है। मैंने मैनी में तुम्हें फिर जिंदा होते देखा है। मुझे पूरी तरह पता है कि इस किरदार में तुमने कहां-कहां अपना कुछ हिस्सा डाला है। और हमेशा की तरह, तुम्हारे सबसे अच्छे पल वो थे, जिनमें तुम चुप थे।
उन्होंने लिखा, वो पल जिनमें तुमने कुछ ना कहते हुए भी बहुत कुछ कह दिया। मुकेश छाबड़ा और संजना संघी की डेब्यू फिल्म के लिए बधाइयां दी। मुकेश छाबड़ा मुझे पता है कि ये फिल्म तुम्हारे लिए हम सबने जितना सोचा था उससे ज्यादा मायने रखती है। तुमने अपनी पहली ही फिल्म में हमारे ढेर सारी भावनाओं को जगा दिए। तुम्हारा और संजना संघी का आगे का सफर बेहतरीन हो।'