कुणाल खेमू का बना चालान

मुंबई पुलिस के लिए सेलीब्रिटी फेम से ज़्यादा उनकी जनता की सुरक्षा है। कुछ समय पहले ही मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक्टर वरुण धवन को फटकार लगाई थी। वरुण ने अपने एक फैन के साथ सड़क पर सेल्फी खिंचवाई थी। 
 
हाल ही में मुंबई पुलिस ने एक्टर कुणाल खेमू को ई-चालान पहुंचाया है। कुणाल हेलमेट पहने बिना ही मोटर साइकिल चला रहे थे। इसका पिक्चर वायरल होते ही उनके खिलाफ यातायात के रुल्स का उल्लंघन करने के लिए ई-चालान जारी किया है। कुणाल हेलमेट की जगह कैप पहन कर बाईक चला रहे थे। 
 
इस पर पुलिस ने उन्हें ट्विटर पर टैग करते हुए कहा कि कुणाल खेमू आपको बाइक्स से प्यार हैं, हमें हर नागरिक की सुरक्षा प्यार है। एक ई-चालान भेजा गया है। 
 
इस पर कुणाल ने एक जागरुक नागरिक की तरह रवैया रखते हुए जवाब दिया कि मैंने इस तस्वीर को देखा है और सच में यह बहुत शर्मनाक है। मैं बाइक और राइड्स से प्यार करता हूं और हमेशा हेलमेट साथ होता है, लेकिन यह चाहे लांग राइड हो या छोटी हमेशा हमें हेलमेट पहनना चाहिए। माफी चाहता हूं। मैं गलत उदाहरण सेट नहीं करना चाहता। 
 
कुणाल खेमू ने एक बार में अपनी गलती मानकर बहुत अच्छा किया और इस जागरुकता से उनके फैंस बहुत खुश हैं। कुणाल का कहना है कि ट्रैफिक रुल्स हमेशा फॉलो करना चाहिए और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी